Vestige Fast 8 %

वेस्टीज बिजनेस में फास्ट 8 % क्या होता है

Fast 8% क्या होता है, कब होता है, कब नहीं होता है और कैसे होता है ऐसे सारे जवाब आपको मिलने वाले हैं

Fast 8% Single month मैं Total 282PV खुद की खरीदारी या अपने ग्रुप (Team) की खरीदारी करने पर होता है!!
FAST 8% होने पर company की तरफ से हमें बहुत सारे  फायदे भी मिलते हैं और हमारे लेवल (Level) में भी अतिरिक्त फायदा मिलता है
तो आइए जानते हैं Fast 8% के बारे में :-
जब आप Vestige की शुरुआत करते हो तो आपका लेवल 5% होता है और उसके बाद अगला लेवल 8% होता है और वेस्टीज के अंदर लेवल pv/Bv के हिसाब से मिलता है इसलिए जब आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हो तो आपकी PV 0 होती है और जब आपकी Total PV 0 से लेकर 500 PV तक होती हैं तो आपका लेवल 5% होता है और जैसे ही आप की Total PV 501 से अधिक हो जाती है तो आपका 8% होता है परंतु जब तक आपकी 501 PV नहीं होती हैं तब तक आप का 8% लेवल नहीं होता है परंतु वेस्टिज अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ अतिरिक्त फायदे देती हैं उसकी बदौलत 8% लेवल जल्दी ही प्राप्त (Archive) कर सकते हैं और उसके कुछ अतिरिक्त फायदे भी हैं जब आप शुरुआत करते हो तो आप का 5% लेवल होता है, 0 PV से 500 PV के बीच होती हैं और जब तक आप की 501 PV से कम होती हैं तब तक आपका Fast 8% हो सकता है यहां से आगे आपको थोड़ा सा ध्यान से पढ़ना है क्योंकि यहां पर कुछ IMP बाते हैं
जब आप किसी एक Single महीने में Total 282PV कर देते हो तो आपका लेवल 5% से 8% हो जाता है और उस टाइम आपको 501 PV करने की जरूरत नहीं होती है और 282 PV में ही आप का 8% Level हो जाता है और इसी को फास्ट 8 ( Fast 8% ) कहते हैं
यानी आपके पास पिछले महीने की 501PV से कम कितनी भी हो परंतु Next किसी Single महीने में यदि आप अपनी खुद की खरीददारी एवं अपनी टीम की खरीदारी 282 PV कर देते हो तो आपको 501PV किए बगैर ही 8% लेवल दे दिया जाता है
जिसके कुछ अतिरिक्त फायदे हैं जेसे :-
यदि आप एक Single महीने में 282 PV अपने सारे ग्रुप और सेल्फ की कर देते हो तो आपका Fast 8% हो जाता है और आपको अगले महीने की 17 तारीख के बाद एक वाउचर (Voucher) नंबर (जो आपके ID नंबर के द्वारा मोबाइल एप्स App पर देख सकते हो वह वाउचर नंबर) आपको मिलता है उसे यदि अगर आप अपनी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर (DLCP Center) पर ले जाकर बताते हो तो आपको ₹920 MRP का सामान (Products) Company की तरफ से फ्री (Free) मिलेगा क्योंकि आपका Fast 8% हुआ है और Fast 8% के ऊपर कंपनी अतिरिक्त लाभ ₹920 का प्रोडक्ट फ्री देती है इसके सिवा आप अगले महीने किसी सेमिनार में जाते हो तो वहां पर आपको एक मेडल (Troffy) देखकर स्टेज (Stage) पर सम्मानित किया जाता है और वह सम्मान काफी उत्साहित एवं शानदार होता है इस कारण हर कोई चाहता है कि हमें भी सम्मान मिले इसलिए अधिकतर Leaders Fast 8% पर Focus करते हैं यदि आपका भी अभी Fast 8% नहीं हुआ है और आपकी 501PV से कम है तो आप जरूर Fast 8% करें और अपने नजदीक ही प्रोग्राम यानी सेमिनार में जाकर Stage पर अपना सम्मान पा सकते हैं
Fast 8% के क्या-क्या फायदे हैं :-
👉 अपने नजदीकी सेमिनार प्रोग्राम में एक बहुत ही शानदार तरीके से सम्मान प्राप्त करने का मौका और साथ ही एक बहुत अच्छी ट्रॉफी या मेडल पाने का सुनहरा मौका !
👉 Fast 8% होने पर कंपनी की तरफ से ₹920 के प्रोडक्ट फ्री (Products Free) पाने का मौका !
👉 Fast 8% होने पर PV में अतिरिक्त फायदा मिलने से अपने लेवल को आसानी से बढ़ा सकते हैं यानी 5% से 8% करने पर 501 PV न कर के सिर्फ 282 PV करने पर ही आपका Level 8% हो जाएगा!
👉 Fast 8% प्राप्त करने के बाद अपनी पूरी Team में Fast काम करने का मैसेज देना एवं सम्मान प्राप्त करने का मौका बहुत अच्छा मिलता है!
तो Fast 8% करने के बहुत सारे फायदे मिलते हैं और आपका मनोबल यानि मोटिवेशन बढने से आपकी Team भी अच्छा काम करेगी और आप खुद भी अच्छा काम करोगे इसलिए आप अपना Fast8% जरूर करें और यदि अगर आपका लेवल 8% से ज्यादा है तो अपनी Team में जरूर Fast 8% करवाएं क्योंकि Fast 8% करवाने से अचीवमेंट (Achievement) बढ़ती है और जिनका Fast होता है जिनको मान सम्मान मिलता है और अतिरिक्त फायदे मिलते हैं वह बहुत अच्छी तरीके से काम करता है और उसका मोटिवेशन बढ़ता है जिसकी वजह से वह तेज रफ्तार से काम करके खुद भी कामयाब हो जाता है और अपनी टीम को भी कामयाब कर देता है इसलिए ज्यादातर Focus Fast 8% पर कीजिए अपनी Team के अंदर ग्रोथ (Growth) लाने के लिए :--
Fast 8% कब मान्य होता है और कब नहीं :-
👉यदि आप अपनी खुद की खरीदारी और अपनी पूरी टीम की खरीदारी (चाहे कितनी भी लेग मे हो) से Total 282PV पर भी कर देते हो एक सिंगल महीने में तो आपका Fast 8% होता है और यदि आप 1 महीने के अंदर 282PV नहीं कर पाए तो आप अगले महीने भी अपना फास्ट कर सकते हो!
👉 यदि आप सिंगल (Single) महीने में अपनी खुद की खरीदारी और अपनी Team की खरीदारी से 282 PV नहीं कर पाते हो यानी 280PV भी आप करते हो तो भी आपका Fast 8% मान्य नहीं होगा आपको 282 PV से ज्यादा का बिजनेस (Business) करना पड़ेगा!
👉 आपको Vestige की शुरुआत करे चाहे कितने भी महीने हो गए हो परंतु यदि आपके पास Total 501PV अभी तक एकत्रित नहीं हुई है तो आपका Fast 8% हो सकता है ऐसा नहीं कि आप जिस महीने शुरू करते हो उसी महीने आपको 282PV भी करनी पड़ेगी तभी आपका Fast 8% होगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है!
जब तक आपके पास Total PV आपकी खुद की खरीदारी और अपने ग्रुप (Group) यानी अपनी टीम (Team) की खरीदारी की 501PV भी नहीं होती हैं तब तक आपका Fast 8% हो सकता है!
👉 यदि आप की पिछले महीने की Total PV 501 से ज्यादा है तो आपका Fast 8% नहीं हो पाएगा!
👉 एक डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) का Fast 8% सिर्फ एक ही बार होता है चाहे वह किसी भी महीने में हो बार-बार Fast 8% नहीं कर सकते यानी एक से ज्यादा बार Fast 8% नहीं कर सकते चाहे आपकी PV 501 हो या ना हो परंतु आपका Fast 8% एक ही बार होता है
👉 यदि आपके Down Line के पास से 282pv 1 single-leg से आती है तो आपका Fast नहीं हो पाता है परंतु आप के Down line के पास यदि 282PV Total है तो उनका Fast 8% हो जाएगा परंतु उस Fast 8% का फायदा आपको नहीं मिल पाएगा और यदि आप Fast 8% का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको उस Leg को छोड़कर अन्य दूसरी Leg से या फिर अपनी खुद की खरीददारी से 282PV करनी पड़ेगी उस कंडीशन में आपके पास 282PV एक Single-Leg से और 282PV से ज्यादा दूसरी Leg या अपनी खुद की खरीददारी करने के लिए आपका Fast 8% हो पाएगा और उस समय आपके पास 501PV से ज्यादा Total PV एक सिंगल महीने में हो जाएगी परंतु फिर भी आपका Fast 8% मान्य होगा!
👉 यदि आपके Down में एक Leg में 282PV आती है तो अब आपका Fast 8% कैसे हो सकता है 🤔🤔🤔
यदि आपके पास 1 Single Leg से 282PV आ जाती है तो आपको उस Leg को छोड़कर यानी उस Leg को हमें भूल जाना है और आपकी खुद की खरीदारी और साइड में दूसरी Leg से आपको 282PV लानी है तब आपका Fast 8% हो जाएगा!
👉 एक साथ आप अनेक Fast 8% कर सकते हैं अपनी पूरी Team में चाहे वह Depth में हो चाहे वह Multiple Leg में हो यानि अलग अलग मे हो,
आप कितने भी एक साथ एक सिंगल महीने में Fast 8% कर सकते हो इसमें कोई बॉउंडेशन नहीं है कि आपको सिर्फ आपका खुद का ही Fast 8% करना है ऐसा कुछ नहीं है आप अपनी Team में हजारों Fast 8% कर सकते हो But तरीके से सिस्टम (System) से कर सकते हो ऐसा नहीं कि आपके लास्ट (Depth) ही लास्ट (Depth) में नीचे ही नीचे वाले डिस्ट्रीब्यूटर के पास 282 PV आ चुकी है तो ऊपर वाले सभी लोगों के Fast 8% हो जाएंगे ऐसा मान्य नहीं होता है!
👉 ऐसा कभी ना सोचे कि हमारे Single-Leg में Depth के अंदर 10 नंबर के डिस्ट्रीब्यूटर के पास 282PV है तो उसके ऊपर वाले सारे डिस्ट्रीब्यूटर के पास भी 282PV से ज्यादा है तो सभी का Fast 8% हो जाएगा ऐसा नहीं होता है क्योंकि Vestige के Plan मैं Depth के अंदर पैसा दिया जाता है इसलिए यदि एक Single-Leg में जिसके पास Last में 282PV बचती है यानी गहराई में नीचे ही नीचे 282PV जिसके पास एकत्रित होती हैं और उसके बाद (Down मे) कोई भी 282PV लेने वाला नहीं है तो उस कंडीशन में उसका Fast 8% मान्य होगा और ऊपर जितने भी सारे हैं उनका किसी का भी मान्य नहीं होगा!
👉 हालांकि फास्टेस्ट के बारे में समझना बहुत ही आसान है I Hope कि आपको सब कुछ समझ में आया होगा परंतु यदि आप Fast 8% से Relative कुछ पूछना चाहते हो तो Comments करके या Subscribe कर के पूछ सकते हो हम आपका जल्द ही Replly करके बताएंगे और ध्यान रखना Fast 8% अगर आप ज्यादा से ज्यादा अपनी Team में करते हो तो आपका Business बहुत ही तेजी से बढ़ सकता है!


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Vestige मे PV/BV क्या होती है

Vestige New Business Plan 2020