Vestige Management Deepak Sood

Vestige Management Deepak Sood 


दीपक सुद निदेशक
Deepaksd Director 

एक (Excellent Sales) Marketing और Operating professional, A famous Motivational 


दीपक सूद जी ने विभिन्न Direct Sales Companys में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने लचीला नेतृत्व कौशल के माध्यम से, वह लगातार बोर्ड पर नई प्रथाओं को लाने में वेस्टीज का नेतृत्व कर रहे है और हर साल हजारों लोगों को अपने विशेष रूप से तैयार किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्यक्ष बिक्री (Direct Sales) पेशेवरों के लिए प्रशिक्षित कर रहे है।
India की No.1 कंपनी और All world 30 No. की कंपनी के Director यानी मालिक है अपने जीवन की शुरुआत में उन्होंने दो कंपनियों के साथ काम किया जिनमें पहली सोमदत्त बिल्डर ( Somdat builder) और दूसरी जिंदल ग्रुप (Jindal group) इन दोनों कंपनियों के साथ थोड़ा-थोड़ा काम किया और जब जिंदल  कंपनी में वह काम कर रहे थे तब उनकी एक दोस्त ने उनको स्वीडन से आई हुई कंपनी में जॉब के लिए Try करने के लिए बोला जो 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी थी और उस समय दीपक सूद जी की उम्र 20 साल के आसपास थी Year 1996 के आसपास उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग जो कॉस्मेटिक सामान बेचती थी की शुरुआत कर ली और 2 मार्च 2001 को उन्होंने इस कंपनी को रिजाइन कर दिया उन्होंने इस कंपनी में 5 साल से ज्यादा काम किया स्टार्टिंग उन्होंने सेक्रेटरी से की उसके बाद इसी कंपनी में वह ऑपरेशन में काम कर रहे उसके बाद उन्होंने सेल्स में काम किया इसी कंपनी के अंदर और उसके बाद उन्होंने 2001 में इसी कंपनी की एक ट्रेनिंग अटेंड करी जिसमें ट्रेनर ने जे.पोल. गेटी के तीन सिद्धांत बताए थे उन तीन प्रिंसिपल ने उनको बहुत प्रभावित किया जिसकी वजह से उन्होंने अपने जॉब को छोड़कर इसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन गए और अपना खुद का बिजनेस पार्ट टाइम में शुरू कर लिया था जिसको उन्होंने लगभग 6 महीने तक किया और इस पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत में उन्होंने दो-तीन पार्टनर के साथ काम किया C&F कंपनी थी धर्मपाल सत्यपाल पेरी ऐसी कोई कंपनी थी उसमें काम किया था उसके बाद उन्होंने सुना था कि इंडिया के अंदर एक नई कंपनी की शुरुआत (Launch) हो रही है जिसके हेड मिस्टर गौतम बाली जी है और दीपक सर, गौतम बाली जी को पहले थोड़ा बहुत जानते थे और इस समय दीपक सर अपने बिजनेस के साथ-साथ कोरियर का काम भी कर रहे थे और वह कोरियर के बिजनेस को  उनकी कंपनी के साथ  टाइप करने के सिलसिले में गौतम बाली जी से मिलने गए और उन्होंने बातों ही बातों में गौतम बाली जी के साथ उस कंपनी में कोरियर का काम छोड़कर एक बिजनेस पार्टनर बन गए जो 28 अक्टूबर 2001 मैं लॉन्च हो गई थी इसके अंदर उन्होंने दो-तीन साल काम किया परंतु लगातार डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में 2004 तक वह काम करते रहे इसके साथ उन्होंने एक मलेशिया से आई हुई कंपनी भी शुरू कर ली थी इसलिए उन्होंने 2004 से पहले एक डेढ़ साल उनके साथ भी काम किया, 2001 से लेकर 2004 तक उन्होंने 2 से 3 साल तक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम किया इसलिए आज वह एक सफल मैनेजमेंट के रूप में उभरे हैं क्योंकि उनको डिस्ट्रीब्यूटर की प्रॉब्लम्स और चुनौतियों के बारे में पता है क्योंकि वह भी डिस्ट्रीब्यूटर रह चुके हैं और इसके बाद उन्होंने 2 जून 2004 में एक मालिक (Director) के रूप में वेस्टिज की शुरुआत की और वह डायरेक्टर नहीं बनना चाहते थे परंतु गौतम बाली जी ने उनको कहा कि आपका अनुभव डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के अंदर एक Employee का भी है और आप Distributor भी रह चुके हो इसलिए आप डायरेक्टर के रूप में सही फैसला लोगे और यहां से उन्होने Vestige की शुरुआत कर दी और लगातार आगे बढ़ते रहें उन्होंने बहुत मेहनत करी और आज 2020 में वेस्टीज इंडिया की नंबर वन कंपनी है और पूरी दुनिया की ग्लोबल 100 में 30 नंबर पर हैं और बहुत ही जल्दी पूरी दुनिया की ग्लोबल टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कराने वाली है !
और वह एक बात अच्छे से बोलते हैं सभी को कि अगर आपको कुछ बड़ा करना है तो वह एक रात में नहीं होता है उसके लिए समय लगता है इसलिए सब्र करो और लगातार मेहनत करते रहो!!

Comments

Popular posts from this blog

Vestige मे PV/BV क्या होती है

Vestige Fast 8 %

Vestige New Business Plan 2020